scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएयर इंडिया ने 2023-24 में 5,700 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त किया

एयर इंडिया ने 2023-24 में 5,700 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) एयर इंडिया ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में 3,800 से अधिक चालक दल के सदस्यों सहित 5,700 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त किया।

कंपनी ने अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के तहत पिछले वित्त वर्ष में 11 अंतरराष्ट्रीय मार्गों सहित 16 नए मार्गों की शुरुआत की। इस अवधि के दौरान एयरलाइंस के बेड़े में चार ए-320 नियो, 14 ए-321 नियो, आठ बी-777 और तीन ए-350 शामिल किए गए।

एयर इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को कर्मचारियों को अपने संदेश में कहा कि एयरलाइन ने कैडेट पायलटों के पहले बैच को शामिल कर लिया है, जो इस महीने के अंत में अमेरिका स्थित साझेदार फ्लाइंग स्कूलों में प्रशिक्षण शुरू करेंगे।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments