नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) दैनिक उपभोग के सामान बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने अपनी मूल कंपनी को रॉयल्टी भुगतान में सालाना 0.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने को मंजूरी दे दी है।
यह बढ़ोतरी अगले पांच वर्षों के लिए की गई है और इस प्रकार रोजमर्रा की जरूरतों का सामान बनाने वाली कंपनी अपनी शुद्ध बिक्री का 5.25 प्रतिशत तक रॉयल्टी भुगतान मूल कंपनी को करेगी।
लेखा-परीक्षा समिति की सिफारिश पर निदेशक मंडल ने नेस्ले इंडिया की मूल कंपनी सोसाइटी डेस प्रोडुइट्स नेस्ले एसए को सामान्य लाइसेंस शुल्क (रॉयल्टी) के भुगतान को बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत तक करने की मंजूरी दी।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह वृद्धि मौजूदा सामान्य लाइसेंस समझौतों के नियमों और शर्तों के अनुसार होगी। इसके तहत वर्तमान लाइसेंस शुल्क 4.5 प्रतिशत को हर साल 0.15 प्रतिशत बढ़ाते हुए पांच साल में क्रमबद्ध तरीके से 5.25 प्रतिशत तक किया जाएगा।
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक निदेशक मंडल ने डाक मतपत्र के जरिए कंपनी के शेयरधारकों से इसके लिए मंजूरी मांगी है।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.