scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएनडीडीबी प्रमुख मीनेश शाह को एनसीडीएफआई का चेयरमैन चुना गया

एनडीडीबी प्रमुख मीनेश शाह को एनसीडीएफआई का चेयरमैन चुना गया

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के प्रमुख मीनेश शाह को सर्वसम्मति से नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीडीएफआई) का चेयरमैन चुन लिया गया है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, एनसीडीएफआई ने अपने निदेशक मंडल में आठ निदेशकों को भी निर्विरोध चुना है।

बयान के मुताबिक, शाह एनडीडीबी, मदर डेयरी, नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड और ग्रामीण प्रबंध संस्थान जैसे कई संस्थानों के प्रमुख के तौर पर अपने साथ व्यापक अनुभव और विशेषज्ञता लेकर आए हैं। वह इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन के बोर्ड में भी निदेशक हैं।

वर्ष 1970 में स्थापित एनसीडीएफआई राष्ट्रीय स्तर की शीर्ष डेयरी सहकारी संस्था है जो दूध और दूध उत्पादों की संस्थागत बिक्री, आनुवंशिक सुधार, स्मार्ट डेयरी समाधान और अन्य विकास गतिविधियों में लगी हुई है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments