scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपूर्वांकरा लिमिटेड की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष में 90 प्रतिशत बढ़ी

पूर्वांकरा लिमिटेड की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष में 90 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी पूर्वांकरा लिमिटेड की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष (2023-24) में बेहतर मांग की वजह से 90 प्रतिशत वृद्धि के साथ 5,914 करोड़ रुपये रही है।

कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में उसकी बिक्री बुकिंग 3,107 करोड़ रुपये रही थी।

बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग सालाना आधार पर 93 प्रतिशत बढ़कर 1,947 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,007 करोड़ रुपये थी।

पूर्वांकरा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आशीष पूर्वांकरा ने कहा, “कंपनी ने ग्राहक-केंद्रित सुविधाएं और गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए वित्त वर्ष में 5,900 करोड़ रुपये का बिक्री आंकड़ा पार कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।”

रियल एस्टेट कंपनी ने 31 दिसंबर, 2023 तक देश के नौ शहरों- बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोयंबटूर, मंगलुरु, कोच्चि, मुंबई, पुणे और गोवा में लगभग 4.8 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्रफल वाली 83 परियोजनाएं पूरी की थीं।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments