नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को आयकर विभाग ने छह आकलन वर्षों के लिए ब्याज के साथ लगभग 605 करोड़ रुपये का मांग नोटिस भेजा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे तीन अप्रैल, 2024 को आयकर विभाग से छह आकलन वर्षों के लिए 30 मार्च, 2024 की तिथि का आकलन आदेश/मांग नोटिस प्राप्त हुआ है।
कंपनी के बयान के अनुसार, दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी प्राप्त आदेशों/नोटिस की जांच कर रही है और अपील-सुधार आवेदन दाखिल करने सहित उचित कदम उठाएगी।
हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि नोटिस छह आकलन वर्षों से संबंधित है, जिसमें 308.65 करोड़ रुपये की कर मांग और 296.22 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है।
इसमें कहा गया है कि यह आकलन वर्ष 2013-14 से 2017-18 और 2019-20 के लिए कुछ नियमों के उल्लंघन को लेकर है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.