scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअब पट्टे पर कार्यालय भी उपलब्ध कराएगी एनारॉक, पीयूष जैन नए कारोबार के प्रबंध निदेशक नियुक्त

अब पट्टे पर कार्यालय भी उपलब्ध कराएगी एनारॉक, पीयूष जैन नए कारोबार के प्रबंध निदेशक नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) संपत्ति सलाहकार कंपनी एनारॉक पट्टे यानी लीज पर कार्यालय देने के बाजार में उतर गई है। कंपनी ने इस खंड के लिए पीयूष जैन को प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है।

अनुज पुरी ने एक अंतरराष्ट्रीय संपत्ति परामर्श फर्म में 10 साल तक एक देश में नेतृत्व करने के बाद अप्रैल, 2017 में एनारॉक की स्थापना की थी। इसकी शुरुआत आवास ब्रोकरेज से हुई और बाद में खुदरा और भंडारण संपत्तियों के लिए परामर्श सेवाएं शुरू की गईं।

हाल ही में, एनारॉक ने आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों की मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच अपने कारोबार के विस्तार और वृद्धि के लिए 360 वन एसेट मैनेजमेंट से 200 करोड़ रुपये जुटाए। वित्त वर्ष 2022-23 में इसका कारोबार 440 करोड़ रुपये का था और हाल में समाप्त पिछले वित्त वर्ष में इसके 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ लगभग 575 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।

एनारॉक ने बृहस्पतिवार को बयान में कार्यालय पट्टे पर देने की अपनी वाणिज्यिक सेवा शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने पीयूष जैन को नए कारोबार का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments