scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएचडीएफसी बैंक का कुल कर्ज वितरण 2023-24 की चौथी तिमाही तक 25 लाख करोड़ रुपये के पार

एचडीएफसी बैंक का कुल कर्ज वितरण 2023-24 की चौथी तिमाही तक 25 लाख करोड़ रुपये के पार

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक आवंटित कर्ज बढ़कर 25 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।

एचडीएफएसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 31 मार्च, 2024 तक बैंक द्वारा दिया गया कुल कर्ज सालाना आधार पर 55.4 प्रतिशत बढ़कर 25.08 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह 31 मार्च, 2023 तक 16.14 लाख करोड़ रुपये था।

इसमें कहा गया कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त अवधि के आंकड़ों में पूर्ववर्ती एचडीएफसी लिमिटेड का परिचालन भी शामिल है, जिसका एक जुलाई, 2023 को एचडीएफसी बैंक के साथ विलय हो गया था और इसलिए पिछले वर्ष की इसी अवधि के आंकड़ों के साथ इसकी तुलना नहीं की जा सकती है।

हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कर्ज वितरण सिर्फ 1.6 प्रतिशत बढ़ा है। 31 दिसंबर, 2023 के अंत तक बैंक द्वारा दिया गया कुल कर्ज 24.69 लाख करोड़ रुपये था।

बैंक के आंतरिक व्यापार वर्गीकरण के अनुसार, घरेलू खुदरा कर्ज वितरण सालाना आधार पर लगभग 109 प्रतिशत और 31 दिसंबर, 2023 की तुलना में लगभग 3.7 प्रतिशत बढ़ा है।

बैंक ने बयान में कहा कि उसके वाणिज्यिक और ग्रामीण बैंकिंग कर्ज 31 मार्च, 2023 की तुलना में 24.6 प्रतिशत और 31 दिसंबर, 2023 की तुलना में लगभग 4.2 प्रतिशत बढ़ा है।

बयान के अनुसार, 31 मार्च, 2024 तक बैंक की कुल जमा राशि 23.8 लाख करोड़ रुपये थी, जो सालाना आधार पर 18.83 लाख करोड़ रुपये से लगभग 26.4 प्रतिशत अधिक और 31 दिसंबर, 2023 के 22.10 लाख करोड़ रुपये से लगभग 7.5 प्रतिशत अधिक थी। बयान के अनुसार, 31 मार्च, 2024 तक चालू खाता बचत खाता (कासा) जमा राशि सालाना आधार पर लगभग 8.7 प्रतिशत वृद्धि के साथ लगभग नौ लाख करोड़ रुपये थी।

वहीं, जयपुर स्थित एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने शेयर बाजार को दी एक अलग सूचना में कहा कि मार्च तिमाही तक उसका कर्ज वितरण 25 प्रतिशत बढ़कर 73,999 करोड़ रुपये हो गया है।

भाषा अनुराग अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments