scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतईएफएल ने एमएसएमई वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए जुटाए 400 करोड़ रुपये

ईएफएल ने एमएसएमई वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए जुटाए 400 करोड़ रुपये

Text Size:

मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) इलेक्ट्रॉनिका फाइनेंस लिमिटेड (ईएफएल) ने ‘सीरीज बी फंडिंग राउंड’ में 400 करोड़ रुपये जुटाए।

इस वित्त पोषण चक्र का नेतृत्व अन्य निवेशकों के साथ लीपफ्रॉग इन्वेस्ट ने किया।

ईएफएल ने एक बयान में कहा, जुटाई गई राशि कंपनी की बैलेंस शीट को मजबूत करेगी और तेजी से विस्तार के एक और चरण को आधार प्रदान करेगी। इसके साथ ही नई पूंजी का इस्तेमाल भारत में उच्च विकास क्षमता वाले विनिर्माण क्षेत्र के एमएसएमई (लघु, कुटीर एवं मझोले उपक्रम) वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा।

कंपनी ने कहा, ‘‘ इलेक्ट्रॉनिक्स फाइनेंस लिमिटेड ने 400 करोड़ रुपये के नए वित्त पोषण पर सहमति जतायी है। वित्त पोषण चक्र का नेतृत्व लीपफ्रॉग इन्वेस्टमेंट्स ने किया, जिसमें आविष्कार कैपिटल और अमेरिका स्थित प्रभाव परिसंपत्ति प्रबंधक एन्करेज कैपिटल की भागीदारी थी।’’

ईएफएल की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी शिल्पा पोफले ने कहा, ‘‘ दो प्रमुख सामाजिक प्रभाव वाले निवेशकों के साथ यह सहयोग हमें छोटे व्यवसायों को फलने-फूलने आदि में मदद करता है..’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments