scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतगैर-लाभकारी संगठन रूट्स 2 रूट्स एनएसई के सोशल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध

गैर-लाभकारी संगठन रूट्स 2 रूट्स एनएसई के सोशल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध

Text Size:

मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सोशल स्टॉक एक्सचेंज ने बुधवार को अपने मंच पर छठे गैर-लाभकारी संगठन ‘रूट्स 2 रूट्स’ को सूचीबद्ध करने की घोषणा की।

दिल्ली स्थित ‘रूट्स 2 रूट्स’ एनएसई के सोशल स्टॉक एक्सचेंज (एसएसई) पर सूचीबद्ध होने वाला कला एवं संस्कृति क्षेत्र का पहला गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) है।

एक एसएसई शेयर बाजारों पर सामाजिक प्रभाव वाले संगठनों को सूचीबद्ध करने की अनुमति देता है जिससे उन्हें धन जुटाने की वैकल्पिक संरचना मिलती है।

इस सूचीबद्धता के जरिये ‘रूट्स 2 रूट्स’ ने एक करोड़ रुपये का वित्त जुटाया है जिससे संगठन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के 100 स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम उपकरण, संगीत वाद्ययंत्र, शिक्षकों को प्रशिक्षण और रखरखाव सुविधा मुहैया कराएगा।

एनएसई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशीष कुमार चौहान ने कहा, ‘‘एसएसई पर सूचीबद्धता के जरिये संगठन का प्रभाव कई गुना बढ़ रहा है। यह ढांचा पारदर्शिता, विश्वास, दक्षता, लागत बचत, खोज क्षमता, प्रभाव माप और परिणाम आधारित परोपकार जैसे फायदे देता है।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments