scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसौर सेल मॉड्यूल इकाई में 15,000 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश करेगी शिरडी साई इलेक्ट्रिकल्स

सौर सेल मॉड्यूल इकाई में 15,000 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश करेगी शिरडी साई इलेक्ट्रिकल्स

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) शिरडी साई इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड आंध्र प्रदेश के रामायपट्टनम में एक एकीकृत सौर सेल से मॉड्यूल विनिर्माण इकाई के निर्माण के लिए 15,000 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश करेगी।

शिरडी इलेक्ट्रिकल्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शरत चंद्र ने बुधवार को कहा कि पहले चरण में निवेश पांच गीगावाट मॉड्यूल्स, पांच गीगावाट वेफर्स, पांच गीगावाट इंगोट और पांच गीगावाट ग्लास क्षमता स्थापित करने के लिए अनुषंगी कंपनी इंडोसोल सोलर के माध्यम से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “हमने रविवार (31 मार्च) से मॉड्यूल का उत्पादन शुरू कर दिया है। हम इसे चरण 1ए कहते हैं, जो चरण 1 का हिस्सा है। शुरुआत में हमने 1,300 करोड़ रुपये का निवेश करके 500 मेगावाट मॉड्यूल विनिर्माण शुरू किया। संपूर्ण चरण-1 (प्रत्येक मॉड्यूल, सेल, वेफर और इंगोट 500 मेगावाट समेत) 2025 तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा कच्चा माल उत्पाद ग्लास की पांच गीगावाट की विनिर्माण क्षमता भी स्थापित की जाएगी।”

पूरी परियोजना 30 गीगावाट अपस्ट्रीम क्षमता की है। चंद्र ने पूरी परियोजना लागत साझा किए बिना कहा कि यह सौर उद्योग के लिए सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का हिस्सा है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments