scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशआरएसएस के नाम का ‘दुरुपयोग’ करने पर नागपुर के दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

आरएसएस के नाम का ‘दुरुपयोग’ करने पर नागपुर के दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Text Size:

नागपुर, तीन अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नाम का दुरुपयोग करने की कोशिश करने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ यहां एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सीताबर्डी थाने के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी जनार्दन मून और जावेद पाशा ने कथित तौर पर अपने संगठन का नाम आरएसएस रखा और घोषणा की कि वह कांग्रेस का समर्थन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि आरएसएस के एक स्थानीय नेता रविंद्र बोकारे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर मून और पाशा के खिलाफ मंगलवार रात भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी) के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्हें पिछले महीने सूचना मिली थी कि मून आरएसएस नाम का इस्तेमाल करते हुए एक संवाददाता सम्मेलन कर रहे हैं। मून संगठन का संस्थापक-अध्यक्ष होने का दावा करता है जबकि पाशा एक पदाधिकारी बताया जाता है।

मून ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि उनके खिलाफ दर्ज की गई शिकायत झूठी है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है।

भाषा प्रशांत अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments