scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशभाजपा उम्मीदवारों ने बराक घाटी के दो निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल किया

भाजपा उम्मीदवारों ने बराक घाटी के दो निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल किया

Text Size:

सिलचर/करीमगंज, तीन मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार परिमल शुक्लाबैद्य और कृपानाथ मल्लाह ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की उपस्थिति में बुधवार को बराक घाटी की दो लोकसभा सीट क्रमश: सिलचर (एससी) और करीमगंज के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

असम के आबकारी और परिवहन मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने सिलचर (आरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना पर्चा दाखिल किया। इस सीट को राज्य में परिसीमन के बाद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है।

मौजूदा भाजपा सांसद कृपानाथ मल्लाह ने करीमगंज निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।

दोनों सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘विकास की गारंटी’ को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और बराक घाटी में दोनों उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेंगे।

शर्मा ने कहा, ‘‘इस बार का चुनाव केवल प्रधानमंत्री मोदी की लगातार तीसरी बार संसद में वापसी सुनिश्चित करने पर केंद्रित है और उम्मीदवार केवल उनका एक चेहरा हैं।’

उन्होंने कहा कि बराक घाटी में भाजपा लहर इस बार भी जारी रहेगी और आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र देश के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रों में से एक बन जाएगा।

वर्ष 2019 में दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा ने जीत हासिल की थी। करीमगंज में अब तक पांच उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया है।

इस निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा, कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।

इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्गज वकील हाफिज रशीद चौधरी हैं। सिलचर (अनुसूचित जाति) सीट पर अब तक पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

सिलचर (अनुसूचित जाति) में भी भाजपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पार्टी के कछार जिले के महासचिव सूर्यकांत सरकार हैं।

करीमगंज, सिलचर, नागांव, दीफू (अनुसूचित जनजाति) और दरांग-उदलगुरी के पांच निर्वाचन क्षेत्रों के दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब तक कुल मिलाकर 16 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल, नामंकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख आठ अप्रैल है।

भाषा

योगेश संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments