नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) वाहन कलपुर्जे बनाने वाली प्रमुख कंपनी भारत फोर्ज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (एमडी) बाबासाहेब एन कल्याणी के बेटे अमित कल्याणी कंपनी के नए वाइस-चेयरमैन और संयुक्त प्रबंध निदेशक बनेंगे।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने तीन अप्रैल, 2024 को हुई अपनी बैठक में अमित कल्याणी को पूर्णकालिक निदेशक के रूप में “वाइस-चेयरमैन और संयुक्त प्रबंध निदेशक” के पद पर पांच साल के लिए नियुक्त करने की मंजूरी दे दी। यह नियुक्ति 11 मई, 2024 से 10 मई, 2029 तक के लिए होगी।
संयुक्त प्रबंध निदेशक के तौर पर अमित कल्याणी का मौजूदा कार्यकाल 10 मई, 2024 को पूरा होगा।
उन्हें 2019 में उप-प्रबंध निदेशक और 2023 में संयुक्त प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया था।
कंपनी ने बयान में कहा कि कल्याणी भारत फोर्ज के साथ 1999 से जुड़े हैं। शुरुआत में उनका मुख्य ध्यान परिचालन और विनिर्माण पर रहा था। बाद वह सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और वित्त विभाग से जुड़ गए।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.