नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) सार्वजिनक क्षेत्र की कंपनी नाल्को ने वित्त वर्ष 2023-24 में ‘कास्ट मेटल’ का रिकॉर्ड 4,63,428 मीट्रिक टन उत्पादन किया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में धातु की अब तक की सर्वाधिक 4,70,108 मीट्रिक टन बिक्री भी दर्ज की। वित्त वर्ष 2023-24 में बॉक्साइट का उत्खनन 7,600,230 मीट्रिक टन की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। उसने अपनी स्थापना के बाद से पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिए।
नाल्को के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्रीधर पात्रा ने कहा, ‘‘ कर्मचारियों के समर्पण और कड़ी मेहनत तथा विभिन्न हितधारकों से प्राप्त सहयोग के दम पर पिछले चार वर्षों में कच्चे माल तथा ऊर्जा के एकीकरण तथा प्रतिभूतिकरण के जरिए कंपनी ने कई उपलब्धियां हासिल की।’’
कंपनी की एल्यूमिना रिफाइनरी ने 21,24,000 मीट्रिक टन एल्यूमिना हाइड्रेट का उत्पादन किया, जबकि कैप्टिव पावर प्लांट ने सकल 719.362 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया है।
खान मंत्रालय के अधीन काम करने वाली नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) देश की अग्रणी एल्युमिना तथा एल्युमीनियम निर्माता व निर्यातक है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.