scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार ने 1,000 टन तक काला नमक चावल निर्यात की अनुमति दी

सरकार ने 1,000 टन तक काला नमक चावल निर्यात की अनुमति दी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) सरकार ने मंगलवार को निर्दिष्ट सीमा शुल्क स्टेशनों के माध्यम से 1,000 टन तक काला नमक चावल के निर्यात की अनुमति दे दी है।

काला नमक गैर-बासमती चावल की एक किस्म है, जिसका निर्यात प्रतिबंधित है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘इस अधिसूचना के लागू होने की तारीख से निर्दिष्ट सीमा शुल्क स्टेशनों के माध्यम से 1,000 टन की सीमा तक ही काला नमक चावल की कुल मात्रा के निर्यात की अनुमति है।’’

काला नमक चावल एवं उसकी मात्रा के प्रमाणीकरण के लिए अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार, लखनऊ के निदेशक होंगे।

चावल की इस किस्म के निर्यात को छह सीमा शुल्क स्टेशनों के माध्यम से अनुमति दी गई है – वाराणसी एयर कार्गो; जेएनसीएच (जवाहरलाल नेहरू कस्टम्स हाउस), महाराष्ट्र; सीएच (कस्टम हाउस) कांडला, गुजरात; एलसीएस (भूमि सीमा शुल्क स्टेशन) नेपालगंज रोड; एलसीएस सोनौली; एवं एलसीएस बरहनी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments