scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर, व्यवसाय आईटी समाधान के लिए बीएमडब्ल्यू समूह और टाटा टेक्नोलॉजीज लाएगी संयुक्त उद्यम

ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर, व्यवसाय आईटी समाधान के लिए बीएमडब्ल्यू समूह और टाटा टेक्नोलॉजीज लाएगी संयुक्त उद्यम

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) जर्मनी का मोटर वाहन विनिर्माता बीएमडब्ल्यू समूह और वैश्विक उत्पाद इंजीनियरिंग व डिजिटल सेवा कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज भारत में ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और आईटी विकास केंद्र स्थापित करने के लिए एक संयुक्त उद्यम लाएगी।

कंपनियों के संयुक्त बयान के अनुसार, दोनों ने पुणे, बेंगलुरु और चेन्नई में ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और आईटी विकास केंद्र स्थापित करने के मकसद से संयुक्त उद्यम (जेवी) बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

मुख्य विकास एवं संचालन गतिविधियों को बेंगलुरु और पुणे में अंजाम दिया जाएगा। चेन्नई में, व्यवसाय आईटी समाधानों पर ध्यान दिया जाएगा।

टाटा टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) वॉरेन हैरिस ने कहा, ‘‘ बीएमडब्ल्यू समूह के साथ हमारा सहयोग दुनिया भर के ग्राहकों को ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर व डिजिटल इंजीनियरिंग में शीर्ष स्तरीय समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

बीएमडब्ल्यू समूह के सॉफ्टवेयर एवं ई/ई आर्किटेक्चर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रिस्टोफ ग्रोट ने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ सहयोग से सॉफ्टवेयर-आधारित वाहन के क्षेत्र में बीएमडब्ल्यू की प्रगति में तेजी आएगी।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments