नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट ने सोमवार को कहा कि उसकी विशेष इकाइयों (एसपीवी) ने टोल संचालन हस्तांतरण (टीओटी) परियोजनाओं के लिए एनएचएआई को 6,111 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया है।
इस ट्रस्ट का संचालन करने वाले आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ने एक बयान में कहा कि उसके एसपीवी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को 6,111 करोड़ रुपये के रियायती शुल्क का अग्रिम भुगतान किया है और दोनों परियोजनाओं के लिए एनएचएआई से निर्धारित तारीखें भी हासिल की हैं। इसमें टीओटी12 के लिए 4,428 करोड़ रुपये और टीओटी 13 के लिए 1,683 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
इन परियोजनाओं के लिए एक अप्रैल, 2024 को रात 12 बजे से टोल वसूलना शुरू हो गया है।
बयान के मुताबिक, आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट की एसपीवी आईआरबी ललितपुर लखनादौन टोलवे प्राइवेट लिमिटेड टीओटी 12 परियोजना का प्रतिनिधित्व करती है जबकि आईआरबी कोटा टोलवे प्राइवेट लिमिटेड और आईआरबी ग्वालियर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड टीओटी 13 समूह का प्रतिनिधित्व करती है।
आईआरबी इन्फ्रा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वीरेंद्र डी महैस्कर ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के उत्साहजनक प्रदर्शन के बाद नए वित्त वर्ष में भी उस रफ्तार को जारी रखना बेहद रोमांचकारी है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.