scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबीसीएएस 122 पदों को भरेगा; 17 नए कार्यालय स्थापित करेगा

बीसीएएस 122 पदों को भरेगा; 17 नए कार्यालय स्थापित करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) 122 परिचालनगत पदों को भरेगा, जिनके लिए वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। बढ़ते हवाई यातायात के बीच यह कदम इस सुरक्षा एजेंसी की क्षमता को मजबूत बनायेगा।

एजेंसी के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने सोमवार को कहा कि इन पदों के निर्माण से बीसीएएस को 17 नए कार्यालय बनाने में मदद मिलेगी, जिनमें ख्सा क्षेत्रीय और 13 उप-क्षेत्रीय कार्यालय शामिल हैं।

ये उप-क्षेत्रीय कार्यालय, पोर्ट ब्लेयर और अगत्ती सहित अन्य स्थानों पर होंगे।

वित्त मंत्रालय ने पिछले महीने विमानन सुरक्षा एजेंसी में 122 परिचालन पदों को मंजूरी दी थी।

बीसीएएस के 38वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में हसन ने कहा कि विमानन क्षेत्र विकसित हो रहा है और लगभग 5.5 लाख यात्री लगभग सात लाख हैंड बैगेज और 8.5 लाख केबिन बैगेज लेकर चलते हैं।

जून 1985 में, कनिष्क त्रासदी हुई जिसमें मॉन्ट्रियल-लंदन-मुंबई मार्ग पर उड़ान भरने वाली एयर इंडिया 182 में अटलांटिक पर विस्फोट हो गया।

हसन ने कहा, इस घटना के बाद सरकार ने बीसीएएस स्थापित करने का फैसला किया और इसे एक अप्रैल, 1987 को स्थापित किया गया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments