नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी क्रॉस लिमिटेड और परिधान के थोक कारोबार में शामिल सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने की योजना को सेबी की मंजूरी मिल गई है।
दोनों कंपनियों ने अक्टूबर और दिसंबर, 2023 के बीच पूंजी बाजार नियामक के समक्ष अपने आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक अपडेट में सोमवार को बताया कि उन्हें 22-27 मार्च के दौरान नियामक से निष्कर्ष पत्र मिला है। किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है।
दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, क्रॉस के आईपीओ में 250 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों के अलावा प्रवर्तकों द्वारा 250 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ में 72.45 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 35.55 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.