नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) घरेलू शेयर बाजार के सोमवार को दिन में कारोबार के दौरान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बीच तेजी के तीन कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी में कुल 10.58 लाख करोड़ रुपये का जोरदार उछाल दर्ज किया गया है।
बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 363.20 अंक यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 74,014.55 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया। यह शेयर बाजार में तेजी का लगातार तीसरा कारोबारी सत्र रहा।
तेजी के तीन दिन के इस दौर में सेंसेक्स में कुल 1,544.25 अंक यानी 2.13 प्रतिशत की बड़ी बढ़त दर्ज की गई है।
इसका असर निवेशकों की पूंजी पर भी पड़ा और कुल बाजार पूंजीकरण 10,58,034.42 करोड़ रुपये उछलकर 3,93,15,471.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 2.98 प्रतिशत और मिडकैप में 1.64 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.