नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 3,445 मेगावाट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं हासिल की हैं।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 3,445 मेगावाट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए बोली जीती है। कंपनी ने जितनी निविदाओं में बोली लगायी, उसमें से रिकॉर्ड 58 प्रतिशत में सफलता हासिल की। कंपनी जब से बोली लगा रही है, यह सर्वाधिक है।’’
फिलहाल, एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 3,500 मेगावाट है। इसके अलावा 20,000 मेगावाट से अधिक क्षमता की परियोजनाएं पाइपलाइन में है।
बिजली मंत्रालय के तहत आने वाली एनटीपीसी लि. की कुल स्थापित क्षमता 76,000 मेगावाट है।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.