जीडीपी कैसे मापा जाता है इस पर नए सिरे से सवाल उठ रहे हैं, भारत के डाटा की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लग रहे हैं और साथ ही विकास में भारी गिरावट पर चिंता भी बढ़ रही है. नीतिगत फैसले मैक्रोइकोनॉमिक सूचकों के आधार पर बनते हैं. इसलिए अब ये और भी ज़रूरी हो गया है कि सरकार जल्द से जल्द भारतीय सांख्यिकी व्यवस्था को ठीक करे.
कनौजिया के रास्ते सर्वोच्च न्यायालय ने राजनेताओं को दिया संदेश- अत्यधिक प्रतिक्रिया छोड़ें, काम पर ध्यान दें
सर्वोच्च न्यायालय ने प्रशांत कनौजिया को ज़मानत देते हुए कहा कि स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार है, इस पर कोई बहस नहीं है और ये मज़बूत संदेश है. सरकारी महकमे की सोशल मीडिया पोस्ट और मेम पर अति प्रतिक्रिया एक बीमारी हो गई है. राजनेता को कामकाज करने के लिए चुना जाता है न कि ट्वीट्स पर नियंत्रण करने के लिए.