कोलंबो, 30 मार्च (भाषा) श्रीलंका और भारत आर्थिक संबंधों को बढ़ाने तथा समय पर कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए सभी मौजूदा द्विपक्षीय आर्थिक परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
विक्रमसिंघे के वरिष्ठ सलाहकार सागला रत्नायका की भारत यात्रा के दो दिन बाद दोनों पड़ोसी देशों ने इस पर सहमति व्यक्त की। रत्नायका ने अपनी यात्रा के दौरान विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के साथ चर्चा की।
बयान में कहा गया कि द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग में उल्लेखनीय प्रगति सुनिश्चित करने के लिए तिमाही आधार पर समीक्षा की जाएगी।
इस पहल का उद्देश्य श्रीलंका और भारत के बीच द्विपक्षीय आर्थिक परियोजनाओं पर चर्चा और उनकी प्रगति का मूल्यांकन करना है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.