scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमलास्ट लाफगिरीश कर्नाड का मशहूर नाटक 'तुग़लक' बड़े स्टेज पर और रेलवे की मैसेज सर्विस

गिरीश कर्नाड का मशहूर नाटक ‘तुग़लक’ बड़े स्टेज पर और रेलवे की मैसेज सर्विस

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून  

हेमंत मोरपारिया । ट्विटर

हेमंत मोरपारिया भारतीय रेलवे की नयी घोषणा पर तंज करते हैं. रेलवे ने यह घोषणा की है कि मध्य प्रदेश के इंदौर से प्रस्थान करने वाली 39 ट्रेनों में यात्रियों के लिए मालिश की सेवाओं को शुरू किया जाएगा. इंदौर से चलने वाली 39 रेलगाड़ियों में यह सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी.

 

संदीप अध्वर्यु | टाइम्स ऑफ़ इंडियाटाइम्स ऑफ़ इंडिया में संदीप अध्वर्यु गिरीश कर्नाड के मशहूर नाटक ‘तुग़लक’ और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ पर सोशल मीडिया में वीडियो शेयर करने पर पत्रकार को गिरफ्तार करने के साथ-साथ दर्शाते हैं कर्नाड ने सोमवार को बेंगलुरु में अंतिम सांस ली.

 

सतीश आचार्य । ट्विटर

सतीश आचार्य भी गिरीश कर्नाड के निधन को दर्शाते हैं.

 

नाला पोन्नपा । ट्विटर

नाला पोन्नपा दिखाते हैं कि कर्नाटक के उडुपी में दो मेंढकों के बीच नागरिक मंच द्वारा बारिश के देवता को खुश करने के लिए एक शादी का आयोजन किया गया था. इस अनुष्ठान को मंडुका परिणय कहा जाता है और पिछले सप्ताह इसका आयोजन किया गया था क्योंकि स्थानीय लोगों की राय है कि इससे बारिश होगी.

 

प्रदीप नाथ । एक्सोमिया डेली

प्रोदीप नाथ एक्सोमिया डेली अवैध शिकार, अवैध रेत खनन और पेड़ कटाई के खतरे पर कटाक्ष करते हैं. कार्टून में एक शिक्षक अपने छात्रों को एक वाक्य लिखने के लिए कहता है, जिसमें समझाया गया है कि वाक्यांश ‘रक्षक भक्षक बन गए हैं’. एक छात्र जवाब देता है, ‘वन विभाग के अधिकारी के सामने सिंडिकेट चल रहा है, क्या यह वाक्य सही है.

 

ईपी उन्नी । द इंडियन एक्सप्रेस

ईपी उन्नी ने द इंडियन एक्सप्रेस में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी  के ‘आपत्तिजनक’ सोशल मीडिया पोस्ट पर बंगाल में एक भाजपा कार्यकर्ता और यूपी के कुछ पत्रकारों की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए कटाक्ष करते हैं. कार्टूनिस्ट चुनावी सलाहकार प्रशांत किशोर का संदर्भ देते हैं, जिन्हें हाल ही में ममता ने काम पर रखा है. वह सुझाव देते हैं कि क्या वह दोनों राज्यों में मुफ्त भाषण की पैरवी कर सकते हैं.

आलोक निरंतर । सकाल टाइम्स

आलोक निरंतर आम लोगों पर तंज करते हैं जो कि समस्याओं के बारे में शिकायत करते हैं, वह समस्या खुद उनके द्वारा ही पैदा कि गई होती है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments