scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसोना 350 रुपये मजबूत, चांदी में 200 रुपये का लाभ

सोना 350 रुपये मजबूत, चांदी में 200 रुपये का लाभ

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 350 रुपये की तेजी के साथ 67,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 200 रुपये की तेजी के साथ 77,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव (24 कैरेट) 67,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 350 रुपये की बढ़त है।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,194 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 14 डॉलर की मजबूती है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘ब्याज दरों को लेकर सकारात्मक धारणा के बीच सोने की कीमतें ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रही थीं, लेकिन डॉलर सूचकांक में बढ़ोतरी से इसपर दबाव पड़ सकता है।’’

चांदी की कीमत मामूली तेजी के साथ 24.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबार में यह 24.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments