scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमविदेशआर्थिक संकट में पाकिस्तान, इमरान की नागरिकों से 30 जून तक संपत्ति घोषित करने की अपील

आर्थिक संकट में पाकिस्तान, इमरान की नागरिकों से 30 जून तक संपत्ति घोषित करने की अपील

इमरान ने वित्तवर्ष 2019-20 के लिए संघीय बजट से पहले राष्ट्र से एक टेलिविजन संबोधन में अपील की. वित्त वर्ष 2019-20 का बजट मंगलवार को घोषित किया जाना है.

Text Size:

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को नागरिकों से एक टेलिविजन संबोधन में देश की आर्थिक बेहतरी के लिए आगे आने की अपील की है. ज्यादातर नागरिक कर चुकाएं इसके लिए 30 जून तक सभी को अपनी संपत्ति घोषित करने को कहा है. इमरान ने वित्तवर्ष 2019-20 के लिए संघीय बजट से पहले राष्ट्र को एक टेलिविजन संबोधन में यह अपील की. वित्तवर्ष 2019-20 का बजट मंगलवार को घोषित किया जाना है.

डॉन न्यूज ने इमरान खान के हवाले से कहा, ‘मैं आप सभी से एसेट डिक्लेरेशन स्कीम में भाग लेने की अपील करता हूं, जिसे हम लाए हैं, क्योंकि अगर हम कर का भुगतान नहीं करेंगे तो हम अपने देश को आगे बढ़ाने में सक्षम नहीं होंगे.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के पास अपनी बेनामी संपत्ति, बेनामी बैंक खातों व विदेश में रखे गए धन की घोषणा करने के लिए समय सीमा तक समय है. उन्होंने कहा, ’30 जून के बाद आपको यह अवसर नहीं मिलेगा.’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने समझौते किए हैं और विदेशों से पाकिस्तानियों की संपत्तियों और बैंक खातों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘हमारी एजेंसियों के पास किसके पास बेनामी खाते है और बेनामी संपत्ति है, इस बारे में सूचना है. इससे पहले यह हमें प्राप्त नहीं थी, इसलिए इस योजना का फायदा लें. पाकिस्तान को लाभ पहुंचाएं.’

पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ सरकार ने मई में एसेट डिक्लेरेशन स्कीम की घोषणा की थी. इस घोषणा के तहत अघोषित व्यय, बिक्री व संपत्तियां, विदेशी संपत्तियां को नाममात्र के कर दर पर वैध किया जा सकता है.

आसिफ अली जरदारी ने इमरान से देश को बचाने की अपील की थी

वहीं विगत दिनों पाक की गिरती अर्थव्यवस्था और बिगड़ते हालात को देखते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज इमरान सरकार को ईद के बाद घेरने के लिए देशभर में अभियान चलाने की तैयारी में जुट गए हैं. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने देश को बचाने और लोगों के कष्ट दूर करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान को तत्काल हटाने का आवाह्न किया था. पूर्व राष्ट्रपति ने मंगलवार को दौलतपुर में इफ्तार दावत के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री को अगर जल्द नहीं हटाया गया, तो वे देश को वहां ले जाएंगे जहां हम भी देश को नहीं चला सकेंगे.’

(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments