scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होममत-विमतBJP को पश्चिम बंगाल में भाजपा से नहीं लड़ना चाहिए, 2021 की गलतियां 2024 में दोहराई जा सकती हैं

BJP को पश्चिम बंगाल में भाजपा से नहीं लड़ना चाहिए, 2021 की गलतियां 2024 में दोहराई जा सकती हैं

भाजपा कार्यकर्ता और नेता 2021 में अपनी पार्टी में पूर्व-टीएमसी नेताओं-अपने कट्टर शत्रुओं के लिए काम करने के लिए मजबूर होने के बाद निराश हो गए. इसके चलते हिंसक विरोध प्रदर्शन भी हुआ.

Text Size:

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी एक पुराने सदस्य की वापसी और पुराने दुश्मनों को नए दोस्त की तरह गले लगाने को लेकर बंटी हुई है. दबे स्वर में जो विरोध की तीखी आवाज़ बन सकते हैं, जैसा कि उन्होंने 2021 में विधानसभा चुनाव से पहले किया था, पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई का एक हिस्सा अस्तित्व संबंधी सवाल पूछ रहा है: क्या वफादारी का कोई मतलब नहीं है?

15 मार्च को बीजेपी में शामिल हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अर्जुन सिंह को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिलने की उम्मीद है. चुनाव से पहले और बाद में नेताओं का पाला बदलना मतदाताओं को अब शायद ही परेशान करता हो, लेकिन भाजपा की राज्य इकाई के एक वर्ग और पार्टी के कई समर्थकों को इस बात ने परेशान कर दिया है, क्योंकि सिंह पहली बार पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं.

वे 2019 से 2022 तक बीजेपी के साथ रहे. 2021 के विधानसभा चुनावों में टीएमसी की जीत के बाद, वापस टीएमसी में चले गए. अब आम चुनाव से पहले वे फिर से बीजेपी के साथ हो गए हैं. एक स्थानीय भाजपा नेता, जिन्होंने पार्टी में शामिल होने से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ कई साल बिताए हैं, ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि सिंह भाजपा को एक घूमने वाले दरवाज़े की तरह काम कर रहे हैं, जो अपनी इच्छानुसार आ और जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: ‘आतंकवादी, गद्दार, नमक हराम’— मोदी के अपमान के बाद भी BJP ने टीडीपी के नायडू से क्यों जोड़ा रिश्ता?


वही गलतियां दोहराना

सिंह के अलावा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के भाई और तमलुक निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी सांसद दिब्येंदु अधिकारी, पिछले शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए. 6 मार्च को टीएमसी के वरिष्ठ नेता तापस रॉय भी विधायक पद से इस्तीफा देने और पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए.

यह एक पुराना पैटर्न है — जिसे पश्चिम बंगाल के मतदाताओं और भाजपा के राज्य कार्यकर्ताओं ने 2021 के विधानसभा चुनावों से पहले भी देखा है. मुकुल रॉय से लेकर सुवेंदु अधिकारी तक सत्तारूढ़ टीएमसी से भाजपा में नेताओं का पलायन हुआ.

2021 में एक चुटकुला चला कि जब भी गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता के लिए विमान में चढ़ते थे, तो टीएमसी नेताओं का एक समूह अपनी पुरानी पार्टी को छोड़कर बहुत धूमधाम से भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हो जाता था.

एक अन्य चुटकुले में सुझाव दिया गया कि इस दर पर, टीएमसी के पास पार्टी में दो नेताओं, ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को छोड़कर सभी चले जाएंगे.

भले ही अधिकांश जनमत सर्वेक्षणों में भाजपा के लिए करीबी लड़ाई या जीत की भविष्यवाणी की गई थी, टीएमसी ने भारी बहुमत से चुनाव जीता और भाजपा 77 सीटों के साथ आधिकारिक विपक्ष बन गई.

इस हार का एक कारण यह था कि चुनाव से ठीक पहले टीएमसी के इतने सारे नेताओं के पार्टी में शामिल होने से भाजपा ने अपनी ‘अलग तरह की पार्टी’ की छवि को कमज़ोर कर दिया था. मतदाताओं ने टीएमसी और भाजपा के बीच शायद ही कोई फर्क पाया और मौजूदा सरकार को वोट देने का फैसला किया.

अपनी पार्टी में पूर्व-टीएमसी नेताओं-अपने कट्टर शत्रुओं — के लिए काम करने के लिए मजबूर होने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता और नेता निराश हो गए. इसके कारण मार्च 2021 में टिकट वितरण के दौरान हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें कार्यकर्ताओं ने अपने ही पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ की.

भाजपा सदस्यों द्वारा विरोध किए गए उम्मीदवारों में से एक पांडेबेश्वर निर्वाचन क्षेत्र से जितेंद्र तिवारी थे, जिन्होंने आरोप लगाया था कि उन्होंने टीएमसी में नेता रहते हुए उन पर आतंक का शासन कायम किया था. पार्टी कार्यकर्ताओं ने तिवारी के लिए प्रचार करने से इनकार कर दिया और उनकी जगह किसी अन्य उम्मीदवार को खड़ा करने की मांग की. इंडिया टुडे की 19 मार्च 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, तिवारी को नहीं हटाए जाने पर भाजपा के खिलाफ एक स्वतंत्र उम्मीदवार लाने की भी धमकी दी गई.


यह भी पढ़ें: सीएए भी कैसे पश्चिम की इमीग्रेशन नीतियों से मिलता -जुलता है, इसके अपने राजनीतिक उद्देश्य हैं


भूत अपूर्ण, भविष्य काल

2021 के नतीजों के बाद भी टीएमसी नेता बीजेपी में क्यों शामिल होना चाहेंगे? कोई यह तर्क दे सकता है कि या तो उन्हें टीएमसी में किनारे कर दिया गया (सिंह को टिकट नहीं दिया गया) या प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से धमकियों का सामना करना पड़ रहा था. जनवरी 2024 में रॉय के घर पर ईडी ने छापा मारा था.

अर्जुन सिंह जैसे कुछ टीएमसी नेता जो बीजेपी में शामिल हो गए थे, 2021 में चुनाव के बाद हुई हिंसा के कारण वापस टीएमसी में चले गए, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया.

सिंह ने भाजपा में दोबारा शामिल होने के बाद कहा, “मेरे भाजपा से सांसद बनने के बाद, जिस तरह से पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा हुई, उससे हमारा क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. मैं खुद पर अत्याचार सहन कर रहा था, लेकिन कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए मुझे कुछ दिनों के लिए पार्टी (भाजपा) से दूरी बनानी पड़ी.”

लेकिन 2021 की हार के बाद भी बीजेपी टीएमसी से नेताओं और कार्यकर्ताओं को क्यों लेगी? टाइम्स ऑफ इंडिया की 11 मार्च की रिपोर्ट के अनुसार, हालात तब बिगड़ गए जब भाजपा को सात टीएमसी कार्यकर्ताओं को अपने पाले में शामिल करने के अपने फैसले को पलटना पड़ा, जो कथित तौर पर उसकी ही पार्टी के कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की हत्या में शामिल थे. 2021 में चुनाव बाद हिंसा में बेलियाघाटा में सरकार की हत्या कर दी गई थी. उनके भाई बिस्वजीत ने धमकी दी थी कि अगर कथित हत्यारों को पार्टी में शामिल किया गया तो वे भाजपा से नाता तोड़ देंगे. भाजपा के वरिष्ठ सदस्यों ने उनके भी शामिल होने पर आपत्ति जताई थी.

पार्टी के पूर्व राज्य प्रमुख तथागत रॉय ने ट्वीट किया था कि “अभिजीत सरकार की हत्या के दोषियों” को भाजपा से “तुरंत निष्कासित” किया जाना चाहिए.

इसके चलते बंगाल के कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया बायो में अपने नाम के आगे “मोदी का परिवार” की जगह “मोदी का सौतेला परिवार” लिख दिया.

अक्सर अपने ही सदस्यों को नज़रअंदाज़ करके, टीएमसी से नेताओं और कार्यकर्ताओं को शामिल करने की भाजपा की प्रवृत्ति, अपने स्वयं के अस्तबल में जीतने वाले घोड़ों पर दांव लगाने की उसकी प्राथमिकता से उत्पन्न हो सकती है. यह एक तथ्य है कि हाल के वर्षों में भाजपा के सबसे करिश्माई बंगाल नेताओं में से एक, सुवेंदु अधिकारी, टीएमसी से आए थे. हालांकि, मुकुल रॉय का उदाहरण भी है जो भाजपा से किए गए अपने वादों को पूरा करने में विफल रहे और 2021 की हार के बाद सीधे टीएमसी में वापस चले गए.

जैसा कि एक स्थानीय भाजपा नेता ने कहा, किसी को हर पार्टी में हिमंत बिस्वा सरमा नहीं मिलता है और पार्टी को अज्ञात लोगों के साथ छेड़खानी करके जोखिम नहीं उठाना चाहिए.

(दीप हलदर एक लेखक और पत्रकार हैं. उनका एक्स हैंडल @deepscribble है. व्यक्त किए गए विचार निजी हैं.)

(इस लेख को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी हिट दीदी नंबर 1 शो पर हैं, TMC में ग्लैमर की कमी महसूस होती है


 

share & View comments