नई दिल्लीः पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ मनमुटाव के बीच पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी और अहमद पटेल की मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले.
सिद्धू ने बैठक के बाद राहुल को दिए पत्र की बात का खुलासा किए बिना एक ट्वीट किया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष से मिला, उन्हें अपना पत्र सौंपा, उन्हें हालात से अवगत कराया!’ यह सब गुरुवार को अमरिंदर सिंह की उस कार्रवाई के मद्देनजर आया है, जिसमें सिद्धू को स्थानीय सरकार व पर्यटन और संस्कृति विभाग से हटा कर उन्हें पावर एंड न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स मंत्रालय दे दिया है.
मुख्यमंत्री की यह कार्रवाई सिद्धू की एक कैबिनेट बैठक छोड़ने के बाद हुई है और सिंह पर सार्वजनिक रूप से हमला बोला कि उनके मंत्रालय की कथित विफलता के कारण शहरी क्षेत्रों में कांग्रेस को नुकसान हुआ है जो कि उन्हें इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अपनी विवादास्पद यात्रा के बाद से सिद्धू की सिंह से भिड़ंत जारी हैं जहां उन्होंने (सिद्धू) सेना प्रमुख को गले लगाया था, जिसके कारण भारत में एक बड़ा विवाद हुआ था. यह मामला चुनावों के दौरान आगे बढ़ा जब सिद्धू और उनकी पत्नी ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने चंडीगढ़ या अमृतसर में से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें टिकट देने से इन्कार कर दिया है.