scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतसिक्योर ने बिहार में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाए

सिक्योर ने बिहार में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाए

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) ऊर्जा समाधान प्रदाता सिक्योर ने सरकार की ‘संशोधित वितरण क्षेत्र योजना’ (आरडीएसएस) के तहत बिहार में 10 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सरकार ने 20 जुलाई, 2021 को संशोधित वितरण क्षेत्र योजना शुरू की थी। इसके तहत मार्च, 2025 तक सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 25 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य तय किया गया था।

सिक्योर के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुकेत सिंघल ने कहा, ‘‘नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के साथ 10,00,000 स्मार्ट प्रीपेड मीटर चालू करके हमने साबित कर दिया है कि एएमआईएसपी (एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर्स) वितरण सुधार लागू करेंगे।’’

सिक्योर ने कहा कि वह प्रतिदिन औसतन 6,000 स्मार्ट मीटर लगा रही है जो एक रिकॉर्ड है।

बिजली एवं ऊर्जा समाधान प्रदाता सिक्योर का परिचालन ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भारत, इटली, सिंगापुर, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन में है।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments