scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशगोवा में 2019 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने वाले एक गांव के लोगों ने की बस संपर्क सेवा की मांग

गोवा में 2019 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने वाले एक गांव के लोगों ने की बस संपर्क सेवा की मांग

Text Size:

कोटिगाओ (गोवा), 10 मार्च (भाषा) दक्षिण गोवा के एक छोटे से गांव के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर 2019 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया था और इस बार उस गांव के लोगों की मांग है कि बस सेवा शुरू की जाए ताकि युवा नौक्रियों के लिए आसपास के शहरों में जा सकें।

इस गांव का नाम है मार्ले जहां करीब 30 परिवार रहते हैं। यह गांव कोटिगाओ वन्यजीव अभयारण्य की सीमा से लगा हुआ है और दक्षिण गोवा के काणकोण तालुका में पैंगीण ग्राम पंचायत का हिस्सा है। इस गांव के लोगों ने सड़क की मांग के पक्ष में 2019 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया था, हालांकि उनका कहना है कि वे इस बार चुनाव का बहिष्कार नहीं करेंगे।

ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले एक सड़क बनाई थी।

पैंगीण ग्राम पंचायत के पूर्व पंच सदस्य के. गांवकर ने कहा, ‘‘इस बार हम चुनाव का बहिष्कार नहीं करेंगे। प्रशासन से हमारी मांग बेहद सामान्य सी है। कम से कम एक बस तो गांव आए-जाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘2019 में हमारे मतदान केंद्र पर केवल एक वोट पड़ा था और वह भी ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी का था। किसी भी ग्रामीण ने वोट नहीं डाला था।’’

एक अन्य ग्रामीण पांडुरंग गांवकर ने बताया कि किस प्रकार से ‘‘बहिष्कार के रूप में विरोध के लोकतांत्रिक तरीके’’ के कारण ग्रामीणों को अपनी मांग पूरी करने में मदद मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास मतदान न करने का अधिकार है। हमने सभी ग्रामीणों से मतदान नहीं करने की अपील की थी।’’

स्थानीय लोगों का कहना है कि बस की उनकी मांग जायज है क्योंकि उन्हें बस स्टेशन तक पहुंचने के लिए लगभग सात किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। गांवकर ने कहा, ‘‘आस-पास के शहरों में नौकरी के अवसर हैं, लेकिन सार्वजनिक परिवहन प्रणाली नहीं होने के कारण हमारे युवा वहां नहीं जा पाते।’’

उन्होंने कहा कि स्थानीय युवा इतनी दूर आने-जाने के लिए मोटरसाइकिल नहीं खरीद सकते।

गोवा में लोकसभा की दो सीट हैं जिनमें से दक्षिण गोवा सीट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के फ्रांसिस्को सर्दिन्हा और उत्तरी गोवा का प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के श्रीपद नाइक कर रहे हैं।

भाषा शोभना वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments