scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशराजस्थान में दो आईएएस व 50 आरएएस अधिकारियों के तबादले

राजस्थान में दो आईएएस व 50 आरएएस अधिकारियों के तबादले

Text Size:

जयपुर, नौ मार्च (भाषा) राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 50 अधिकारियों के शनिवार को तबादले किए।

कार्मिक विभाग ने इस बारे में अलग अलग आदेश जारी किए।

आदेश के मुताबिक, आईएएस अधिकारी अभिषेक खन्ना को नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा के सचिव पद से हटाकर कोटा विकास प्राधिकरण के आयुक्त पद पर तैनाती दी गई है।

वहीं, आईएएस अधिकारी ललित गोयल को जिला परिषद, अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से स्थानांतरित कर नगर विकास न्यास (यूआईटी), भीलवाड़ा के सचिव पद पर तैनात किया गया है।

एक अन्य आदेश के मुताबिक, आरएएस अधिकारियों के तबादलों के तहत अतिरिक्त आयुक्त (खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले) नवनीत कुमार को दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारा में अतिरिक्त आयुक्त पद पर तैनात किया गया है।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments