बलिया (उप्र) 26 फरवरी (भाषा) बलिया जिले में सोमवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार एक होमगार्ड जवान की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
पुलिस के अनुसार दोकटी थाना पर कार्यरत होमगार्ड जवान कमल देव सिंह (56) थाने से सरकारी डाक लेकर साइकिल पर सवार होकर बैरिया स्थित पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय जा रहा था, तभी भुसावल छपरा गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
उसने बताया कि गंभीर रूप से घायल होमगार्ड को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर, फेफना थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक वाहन की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार जिले के फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी गांव के रामेश्वर चौधरी (55) रविवार की देर रात साइकिल पर सवार होकर फेफना बाजार से अपने गांव कपूरी लौट रहे थे कि तभी कपूरी गांव के समीप पीछे से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.