scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलसरिता कुमारी ने एशियाई ट्रैक साइकिलिंग में कांस्य पदक जीता

सरिता कुमारी ने एशियाई ट्रैक साइकिलिंग में कांस्य पदक जीता

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) सरिता कुमारी ने शुक्रवार को यहां एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में 36.966 सेकेंड के समय से जूनियर महिला वर्ग का कांस्य पदक जीता।

भारत ने पैरा वर्ग में दो स्वर्ण और एक रजत पदक भी जीता लेकिन सरिता का कांस्य पदक दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

सरिता ने क्वालीफाइंग दौर में 36.912 सेकेंड का समय निकालकर फाइनल में जगह बनायी और कांस्य पदक जीता।

मीनाक्षी ने महिलाओं की सीनियर व्यक्तिगत परस्यूट में 3:42.515 सेकेंड के समय से राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया लेकिन वह क्वालीफाइंग दौर में चौथे स्थान पर रहीं।

अरशद शेख ने 1:25.753 सेकेंड के समय से 1 किमी टाइम ट्रायल सी2 वर्ग जीतकर अपना दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया।

आर्यवर्धन चीलम्पल्ली ने 1:41.071 सेकेंड के समय से रजत पदक प्राप्त किया।

पैरा महिला साइकिलिस्ट ज्योति गडेरिया ने 52.450 सेकेंड के समय से 500 मीटर टाइम ट्रायल (सी 2 वर्ग) में स्वर्ण पदक जीता।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments