scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलतायडे का तीसरा प्रथम श्रेणी शतक, विदर्भ के तीन विकेट पर 261 रन

तायडे का तीसरा प्रथम श्रेणी शतक, विदर्भ के तीन विकेट पर 261 रन

Text Size:

नागपुर, 23 फरवरी (भाषा) सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे के तीसरे प्रथम श्रेणी और इस रणजी सत्र के दूसरे शतक से विदर्भ ने शुक्रवार को यहां कर्नाटक के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच के पहले दिन स्टंप तक पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 261 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की।

इस सत्र में तायडे टीम के शानदार बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने 10 पारियों में 51.44 के औसत से 463 रन जुटाये हैं जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 138 रन का व्यक्तिगत स्कोर भी शामिल है।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद विदर्भ की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने 22 रन के स्कोर पर ध्रुव शोरे (12) का विकेट गंवा दिया जिन्हें वासुकी कौशिक ने पगबाधा आउट किया।

लेकिन इससे विदर्भ को कोई फर्क नहीं पड़ा। तायडे (109 रन) और यश राठौड़ (93 रन) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 184 रन की भागीदारी से मेहमानों को बैकफुट पर भेज दिया।

विद्वत कावेरप्पा ने यह भागीदारी तोड़ी जब राठौड़ अपने पहले प्रथम श्रेणी शतक से महज सात रन से चूक गये।

तायडे अपना शतक पूरा करने के बाद हार्दिक राज की गेंद पर पगबाधा आउट हुए तब टीम का स्कोर तीन विकेट पर 251 रन था।

स्टंप तक करूण नायर 30 और कप्तान अक्षय वाडकर दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

भाषा

नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments