scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलशशिकांत और नीतिश की शानदार गेंदबाजी, मध्य प्रदेश के स्टंप तक नौ विकेट पर 233 रन

शशिकांत और नीतिश की शानदार गेंदबाजी, मध्य प्रदेश के स्टंप तक नौ विकेट पर 233 रन

Text Size:

इंदौर, 23 फरवरी (भाषा) तेज गेंदबाज केवी शशिकांत और नीतिश कुमार रेड्डी के मिलकर लिये गये सात विकेट के दम पर आंध्र ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल के पहले दिन स्टंप तक मेजबान मध्य प्रदेश का स्कोर नौ विकेट पर 233 रन कर दिया।

मध्य प्रदेश के सलामी बल्लेबाज यश दुबे (64 रन) और हिमांशु मंत्री (49 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 123 रन की भागीदारी निभाकर अच्छी शुरूआत करायी।

लेकिन शशिकांत (37 रन देकर चार विकेट) और नीतिश (50 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से आंध्र ने दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट झटक लिये। गिरिनाथ रेड्डी ने 40 रन देकर एक विकेट लिया।

दुबे ने 133 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया। मंत्री ने 97 गेंद में चार चौके और एक छक्का जड़ा।

मंत्री अपने अर्धशतक से चूक गये और उनके आउट होने से स्कोर एक विकेट पर 123 रन था। कुमार कार्तिकेय और सारांश जैन के आठवें विकेट के लिए 51 रन की भागीदारी निभायी।

तीसरे नंबर के बल्लेबाज हर्ष गवली (17) शशिकांत का दूसरा शिकार हुए जबकि कप्तान शुभन शर्मा (06) को नीतिश ने आउट किया।

इस सत्र में मेजबान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर आउट होने वाले अगले खिलाड़ी रहे जिन्हें गिरिनाथ ने अपना शिकार बनाया। अनुभव अग्रवाल खाता भी नहीं खोल सके और आवेश खान सात रन बनाकर आउट हुए।

जैन तीन चौके और एक छक्के से 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं, वहीं कार्तिेकेय ने 79 गेंद में 29 रन बनाकर टीम को 200 रन के पार कराया।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments