scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमखेलशशिकुमार मुकुंद महाओपन के क्वार्टर फाइनल में

शशिकुमार मुकुंद महाओपन के क्वार्टर फाइनल में

Text Size:

पुणे, 21 फरवरी (भाषा) वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले भारत के खिलाड़ी शशि कुमार मुकुंद ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बुधवार को यहां ब्रिटेन के क्वालीफायर फेलिक्स गिल को हराकर महाओपन एटीपी चैलेंजर 100 टेनिस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

विश्व में 457वें नंबर के खिलाड़ी मुकुंद ने अपने से अधिक रैंकिंग के खिलाड़ी गिल को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से हराया। गिल की विश्व रैंकिंग 344 है।

यह भारत में खेली गई पिछली तीन प्रतियोगिताओं में दूसरा अवसर है जबकि मुकुंद ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उनका अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के तीसरी वरीयता प्राप्त एडम वाल्टन से होगा।

वाल्टन ने चीनी ताइपे के तुंग लिन वू को दो घंटे 40 मिनट में 6-7, 6-7 (5), 7-6 (4) से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

युगल में भारतीय जोड़ियां का दबदबा रहा। अर्जुन काधे और जीवन नेदुनचेझियान की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने हमवतन निकी कालियांदा पूनाचा और रित्विक चौधरी पर 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की।

चेन्नई और बेंगलुरु में चैलेंजर खिताब जीतने वाले साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी ने लगातार नौवां मैच जीता। उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त पियोत्र माटुसजेव्स्की और मैथ्यू रोमियोस को 7-6 (5), 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

गुरुवार को खेले जाने वाले दूसरे दौर के एकल मैचों में शीर्ष वरीयता प्राप्त सुमित नागल का मुकाबला निकी पूनाचा से, जबकि रामकुमार रामनाथन का क्वालीफायर एलेक्सी ज़खारोव से होगा।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments