scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमखेलनागल और रामनाथन पुणे एटीपी चैलेंजर के प्री क्वार्टर फाइनल में

नागल और रामनाथन पुणे एटीपी चैलेंजर के प्री क्वार्टर फाइनल में

Text Size:

पुणे, 20 फरवरी (भाषा) भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त सुमित नागल और वाइल्डकार्ड से प्रवेश पाने वाले रामकुमार रामनाथन ने मंगलवार को यहां अपने-अपने मैच जीतकर एटीपी चैलेंजर 100 अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

नागल ने दो घंटे पांच मिनट तक चले मैच में चीनी ताइपे के यू ह्सिउ सू को 7(6)-6, 6-4 से हराया।

दूसरी तरफ रामनाथन ने एक घंटे 55 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में पिछले सप्ताह बेंगलुरु ओपन का खिताब जीतने वाले स्टेफानो नेपोलिटानो पर 7-6(5) 7-6(5) से जीत दर्ज की।

विश्व में 101वीं रैंकिंग के खिलाड़ी नागल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए हमवतन निकी कालियांदा पूनाचा से, जबकि रामनाथन रूस के एलेक्सी ज़काहरोव से भिड़ेंगे।

युगल में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले भारत के सिद्धांत बंठिया और परीक्षित सोमानी ने लुका मार्गारोली और गोंकालो ओलिवेरा को 5-7, 7-6 (5), 10-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

लेकिन श्रीराम बालाजी और आंद्रे बेगेमैन की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को जापान के तोशीहिदे मात्सुई और काइटो उएसुगी से 4-6, 7-6 (5), 10-5 से हार का सामना करना पड़ा।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments