scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअर्थजगतदिल्ली के नौरोजी नगर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का काम चालू वित्त वर्ष में पूरा हो जाएगा: एनबीसीसी

दिल्ली के नौरोजी नगर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का काम चालू वित्त वर्ष में पूरा हो जाएगा: एनबीसीसी

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के नौरोजी नगर में स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण कार्य चालू वित्त वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है।

एनबीसीसी ने बयान में कहा कि परियोजना ‘‘पूरी होने की ओर बढ़ रही है।’’

बयान के मुताबिक, परियोजना तेजी से पूरी होने की दिशा में आगे बढ़ रही है और 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा किया जा चुका है।

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) की हालिया 23वीं नीलामी के दौरान कंपनी ने कहा था कि उसने 48,000 वर्ग फुट की वाणिज्यिक संपत्ति बेची, जिसका बिक्री मूल्य 191.20 करोड़ रुपये है। यह संपत्ति पिछली नीलामी में नहीं बिक सकी थी।

एचडीएफसी, गेल, पेट्रोनेट एलएनजी सहित कई प्रमुख कंपनियों ने डब्ल्यूटीसी में निवेश किया है। हाल ही में एचडीएफसी ने 1,130 करोड़ रुपये का पूरा टावर खरीदा है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments