scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमखेलसीएबी ने बंगाल क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी मनोज तिवारी को सम्मानित किया

सीएबी ने बंगाल क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी मनोज तिवारी को सम्मानित किया

Text Size:

कोलकाता, 18 फरवरी (भाषा) क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी को रविवार को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने 10,000 से अधिक प्रथम श्रेणी रन बनाने के लिए सम्मानित किया।

इस 38 साल के खिलाड़ी के नेतृत्व में बंगाल की टीम पिछले साल रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी। उन्होंने पिछले साल ही संन्यास की घोषणा की थी लेकिन सीएबी ने उन्हें एक और वर्ष के लिए टीम का नेतृत्व करने के लिए मना लिया था।

बंगाल की टीम हालांकि इस सत्र में रणजी नॉकआउट चरण में जगह बनाने में विफल रही।

क्रिकेटर से नेता बने तिवारी को ईडन गार्डन्स में सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली द्वारा सोने का बल्ला और गेंद से बने स्मृति चिन्ह को भेंट किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान भावुक तिवारी ने कहा कि उनकी मां और उनकी पत्नी उनके पेशेवर करियर में सबसे बड़ी प्रेरणा का स्रोत रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आज अपने पिता की याद आ रही है जिनका 2017 में निधन हो गया था। मेरी मां और मेरी पत्नी मेरी प्रेरणा रही हैं। ’’

तिवारी ने कहा कि भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित किया था।

उन्होंने भारत के लिए 12 वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है।

तिवारी ने कहा, ‘‘ जब मैं पहली बार ईडन गार्डन्स आया था तो दादा (सौरव) बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी थे। मैंने सोचा कि यह वास्तव में कोलकाता के राजकुमार हैं और मुझे उनके जैसा खेलने की जरूरत है।’’

उन्होंने समारोह के दौरान उन्होंने दिवंगत जगमोहन डालमिया, अविषेक डालमिया और स्नेहाशीष गांगुली सहित टीम के साथियों, सीनियर खिलाड़ियों और सीएबी अधिकारियों को भी धन्यवाद किया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments