scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमखेलढुल और जोंटी सिद्धू का शतक, दिल्ली ने पहली पारी की बढ़त हासिल की

ढुल और जोंटी सिद्धू का शतक, दिल्ली ने पहली पारी की बढ़त हासिल की

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) यश ढुल के सत्र के पहले शतक और जोंटी सिद्धू के नाबाद शतक से दिल्ली ने रविवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन ओडिशा के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 11 रन की बढ़त हासिल की।

दो विकेट पर 187 रन से आगे खेलते हुए दिल्ली ने ओडिशा के पहली पारी में 440 रन के जवाब में 451 रन बनाकर बढ़त हासिल की।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ढुल ने 167 गेंद में 112 रन बनाये और सत्र का समापन शानदार ढंग से किया। यह बेमानी मैच ड्रा की ओर बढ़ रहा है।

मध्यक्रम में जोंटी (नाबाद 105 रन) ने शतक जड़कर सुनिश्चित किया कि दिल्ली को पहली पारी की बढ़त मिल जाये। पदार्पण कर रहे गगन वत्स ने शीर्ष क्रम में 66 रन बनाये जबकि क्षितित शर्मा ने जोंटी के साथ बल्लेबाजी करते हुए 64 रन की पारी खेली।

दिल्ली और ओडिशा दोनों नॉकआउट चरण से बाहर हो गये हैं।

दिल्ली ने इस सत्र में दो जीत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के खिलाफ हासिल की जिसकी बदौलत वह खराब शुरूआत के बावजूद रेलीगेट होने से बच गयी।

पुडुचेरी में एक अन्य मैच में हिमाचल प्रदेश ने पुडुचेरी पर पारी और 63 रन से जीत हासिल की।

हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 463 रन का विशाल स्कोर बनाया। पुडुचेरी ने पहली पारी में 202 रन बनाये और फॉलो ऑन खेलते हुए टीम 198 रन पर सिमट गयी।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments