scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमखेलविशाख, श्रीनिवास के शतक से कर्नाटक अच्छी स्थिति में

विशाख, श्रीनिवास के शतक से कर्नाटक अच्छी स्थिति में

Text Size:

हुबली, 18 फरवरी (भाषा) शरत श्रीनिवास और विशाख विजयकुमार के नाबाद शतकों से कर्नाटक रविवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन स्टंप तक चंडीगढ़ के खिलाफ जीत दर्ज करने की अच्छी स्थिति में पहुंच गया।

विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीनिवास (100 रन) और विशाख (103 रन) के बीच छठे विकेट के लिए 198 रन की नाबाद साझेदारी से कर्नाटक ने पहली पारी पांच विकेट पर 563 रन पर घोषित की।

इससे घरेलू टीम ने 296 रन की बढ़त हासिल की और स्टंप तक चंडीगढ़ ने बिना विकेट गंवाये 61 रन बना लिये थे। चंडीगढ़ ने पहली पारी में 267 रन बनाये थे।

कर्नाटक ने सुबह तीन विकेट पर 268 रन से आगे खेलना शुरू किया। अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने रात की 102 रन की पारी को 148 रन में तब्दील किया। हार्दिक राज ने भी 49 रन को अर्धशतक में बदलते हुए 82 रन बनाये।

इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 239 रन की साझेदारी निभायी। बायें हाथ के स्पिनर करण कालिया (143 रन देकर तीन विकेट) ने इस भागीदारी का अंत किया।

इसके बाद श्रीनिवास और विसाख ने अपने पहले प्रथम श्रेणी शतक जमाये।

कर्नाटक 24 अंक लेकर अभी गुजरात (25 अंक) के बाद ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर है और उसकी कोशिश जीत से ग्रुप में शीर्ष पर पहुंचने की होगी।

कर्नाटक पहली पारी की बढ़त के आधार पर 27 अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच सकता है और अगर वह जीत दर्ज कर लेता है तो उसके 31 अंक हो सकते हैं।

सलेम में तमिलनाडु की टीम पंजाब के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए मशक्कत कर रही है। तमिलनाडु के 22 अंक हैं और उसने पंजाब पर पहली पारी की बढ़त बनायी हुई है।

अगर मैच ड्रा रहा तो तमिलनाडु के 25 अंक हो जायेंगे जो गुजरात के बराबर होंगे। लेकिन वह 1.78 के बेहतर नेट रन रेट से गुजरात (1.11 अंक) को पछाड़कर नॉकआउट में पहुंच सकती है।

अगर तमिलनाडु ने जीत दर्ज की तो उसके 28 अंक हो जायेंगे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments