scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमखेलमध्य प्रदेश को हराकर महाराष्ट्र बना बधिर क्रिकेट का चैंपियन

मध्य प्रदेश को हराकर महाराष्ट्र बना बधिर क्रिकेट का चैंपियन

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र ने शनिवार को यहां मध्य प्रदेश को 45 रन से हराकर भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) की बधिरों के लिए तीसरी राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप ट्रॉफी जीती।

टूर्नामेंट का आयोजन आईडीसीए ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सहयोग से किया था।

फाइनल में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

विजेता टीम को ट्रॉफी और एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। जबकि उपविजेता टीम को 50,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।

बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण जैसी श्रेणियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।

छह दिवसीय चैंपियनशिप का आगाज 12 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर और मध्य प्रदेश के बीच मैच के साथ हुआ था।

इस टूर्नामेंट में केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर ने हिस्सा लिया था।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments