scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमखेलवीर सहित पांच भारतीयों ने मलेशियाई ओपन में कट हासिल किया

वीर सहित पांच भारतीयों ने मलेशियाई ओपन में कट हासिल किया

Text Size:

कुआलालंपुर, 16 फरवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर युवराज सिंह संधू ने शुक्रवार को यहां सात अंडर 64 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह मलेशियाई ओपन के दूसरे दौर के बाद शीर्ष 20 में पहुंच गये।

संधू ने बैक नाइन में तीन बर्डी और दो बोगी लगायी जिससे वह एक अंडर पर थे लेकिन फ्रंट नाइन में छह बर्डी करके शानदार कार्ड बनाने में कामयाब रहे।

संधू हमवतन एसएसपी चौरसिया (69, 65) के साथ संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर काबिज हैं। चौरसिया ने बिना बोगी के छह अंडर 65 का कार्ड खेला।

फिर भी शीर्ष भारतीय गोल्फर वीर अहलावत ही हैं जो संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर बने हुए हैं।

वह पहले दौर में 62 के कार्ड से संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे लेकिन दूसरे दौर में 71 का कार्ड खेलने से कुल नौ अंडर के स्कोर पर हैं।

एस चिक्कारंगप्पा (69, 66) संयुक्त 28वें और हनी बेसोया (70, 66) संयुक्त 40वें स्थान पर हैं जिससे पांच भारतीयों ने कट हासिल किया।

करणदीप कोचर, अजीतेश संधू, राशिद खान, गगनजीत भुल्लर और जीव मिल्खा सिंह कट हासिल करने से चूक गये जो पांच अंडर 137 का था।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments