पुणे, 15 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे की यरवदा केंद्रीय जेल के दर्जन भर कैदियों ने बृहस्पतिवार की सुबह एक जेलर पर कथित तौर पर हमला कर दिया, जिससे इस घटना में उनकी कलाई टूट गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि हमले में जेलर शेरखान पठान को चोट आयी और उनकी कलाई टूट गई।
उन्होंने बताया, ‘‘जब पठान जेल के सर्कल एक क्षेत्र में ड्यूटी पर थे, तभी कैदी प्रकाश रेनुसे, विक्की कांबले और 10 अन्य ने उन पर हमला कर दिया।’’
उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा रंजन आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.