scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमखेलपीसीआई का सुझाव, निलंबन हटाने के लिए नौ मार्च को चुनाव करायें : सूत्र

पीसीआई का सुझाव, निलंबन हटाने के लिए नौ मार्च को चुनाव करायें : सूत्र

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) ने नयी संचालन संस्था सदस्य चुनने के लिए चुनाव कराने के लिए नौ मार्च की तारीख का प्रस्ताव दिया है।

खेल मंत्रालय ने भारत के राष्ट्रीय खेल विकास संहिता (एनएसडीसी) के अनुसार चुनाव में विलंब करने के लिए हाल में पीसीआई को निलंबित कर दिया था।

खेल संहिता के अनुसार पीसीआई के चुनाव इस साल 31 जनवरी से पहले कराये जाने चाहिए थे लेकिन उसने छह से 15 मर्च तक होने वाले पैरा निशानेबाजी विश्व कप के कारण इन्हें 28 मार्च तक स्थगित कर दिया।

मंत्रालय ने दो फरवरी को जानबूझकर नयी कार्यकारी समिति चुनने में विलंब करने के लिए पीसीआई की मान्यता निलंबित करने का आदेश जारी किया।

मंत्रालय के अधिकारियों की गुरुवार को पीसीआई के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक हुई जिसमें उन्होंने बताया कि निलंबित पैरा राष्ट्रीय संस्था को निलंबन हटाने के लिए क्या करने की जरूरत है।

खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) के समर्थन के बावजूद पीसीआई को निलंबन हटवाने के लिए चुनावों पर सरकार के दिशानिर्देशों और देश के कानून का पालन करने की जरूरत है।

वहीं आईपीसी ने खेल मंत्रालय का भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) का कामकाज देखने के लिए तदर्थ पैनल गठित करने का सुझाव खारिज कर दिया।

लेकिन आईपीसी ने स्पष्ट रूप से खेल मंत्रालय को कहा कि पीसीआई में संचालन की मौजूदा स्थिति में आईपीसी के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है।

आईपीसी ने खेल मंत्रालय द्वारा भेजे गये एक पत्र के जवाब में कहा, ‘‘जैसा कि आपने सुझाव दिया, हम भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ तदर्थ समिति गठित करने की स्थिति में नहीं हैं। ’’

आईपीसी की ‘चीफ मेंबरशिप एंड इम्पैक्ट’ अधिकारी क्रिस्टिना मोलोय द्वारा 12 फरवरी को लिखे गये पत्र में कहा, ‘‘हम अपने सदस्यों (पीसीआई) से उम्मीद करते हैं कि वे ‘पैरालंपिक मूवमेंट’ के अंतर्गत अपने मामले स्वायत्त तरीके से और बाहर से बिना किसी हस्तक्षेप के चलाये जो आईपीसी संविधान के प्रावधानों के अनुसार हो। ’’

आईपीसी ने कहा कि खेल मंत्रालय द्वारा उठाये गये संचालन के मुद्दे के संबंध में विश्व संस्था का कुछ लेना देना नहीं है इसलिये इसमें ‘‘उसके हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments