scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमखेलएससीए स्टेडियम बना निरंजन शाह स्टेडियम

एससीए स्टेडियम बना निरंजन शाह स्टेडियम

Text Size:

राजकोट, 14 फरवरी (भाषा) सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) स्टेडियम का नाम बदलकर बुधवार को अनुभवी क्रिकेट प्रशासक और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर निरंजन शाह के नाम पर रखा गया।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सहयोगी स्टाफ के सदस्यों और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा, जडेजा और जयदेव उनादकट को सम्मानित भी किया गया।

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और सुनील गावस्कर ने हाल के बरसों में सौराष्ट्र की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

गावस्कर ने दो बार के रणजी चैंपियन सौराष्ट्र का भाग्य बदलने का श्रेय निरंजन शाह को दिया।

निरंजन शाह ने 1965 से 1975 तक 12 प्रथम श्रेणी मैच खेले। वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव भी रह चुके हैं।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments