scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमखेलठाकुर ने शतरंज ओलंपियाड की मशाल बुडापेस्ट को सौंपी

ठाकुर ने शतरंज ओलंपियाड की मशाल बुडापेस्ट को सौंपी

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को यहां शतरंज ओलंपियाड की मशाल हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट को सौंपी जो इस साल इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में ठाकुर ने फिडे के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच और मेजबान शहर के प्रतिनिधियों को मशाल सौंपी।

शतरंज ओलंपियाड में मशाल रिले की परंपरा चेन्नई में जुलाई अगस्त 2022 में खेली गई प्रतियोगिता से पहले जून 2022 में भारत ने शुरू की थी।

चेन्नई में खेले गए शतरंज ओलंपियाड में 2500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था तथा भारत ने इस प्रतियोगिता में नौ पदक जीते थे, जिनमें महिला टीम का ऐतिहासिक कांस्य पदक भी शामिल है।

ठाकुर ने इस अवसर पर कहा,‘‘शतरंज एक बौद्धिक विरासत है जिसे संभवत: भारत ने दुनिया को दिया। यह महज एक खेल नहीं बल्कि रणनीति और दार्शनिक ज्ञान का प्रतिबिंब भी है। यह खेल बुद्धि को तेज करने के साथ धैर्य बनाए रखने का अमूल्य सबक भी सिखाता है।’’

भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद और हंगरी की ग्रैंडमास्टर जुडिथ पोल्गर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments