scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशPM मोदी के नेतृत्व ने देश को अपनी सामर्थ्य पहचानने का दिया अवसर : मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव

PM मोदी के नेतृत्व ने देश को अपनी सामर्थ्य पहचानने का दिया अवसर : मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री का सुशासन के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अभिनंदनीय है. नीति आयोग ने देश की विकास प्रक्रिया को गति और निश्चित दिशा प्रदान की है.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य स्तर पर विनिर्माण क्षेत्र में वृद्धि, देश की संपूर्ण अर्थव्यवस्था की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है.

उन्होंने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र बड़ी संख्या में रोज़गार के अवसरों का सृजन करता है. यह घरेलू बाज़ार में माल की आपूर्ति सशक्त करने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता और अर्थव्यवस्था की सुरक्षा व स्थायित्व के लिए भी ज़रूरी है.

मुख्यमंत्री यादव, कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में नीति आयोग की “भारत के विनिर्माण विकास में प्रदेश की सहभागिता” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ सत्र को संबोधित कर रहे थे.

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने देश को अपनी सामर्थ्य पहचानने का अवसर प्रदान किया है. नीति आयोग के प्रवाकर साहू ने कार्यशाला की रूपरेखा से अवगत कराया.

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री का सुशासन के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अभिनंदनीय है. नीति आयोग ने देश की विकास प्रक्रिया को गति और निश्चित दिशा प्रदान की है. पंच-वर्षीय योजनाओं के काल में अव्यवहारिक दृष्टिकोण और योजनाओं ने देश की प्रगति को प्रभावित किया. सकारात्मक सोच के अभाव में क्षमता, योग्यता व सामर्थ्य होते हुए भी देश में प्रतिभाएं घुटन महसूस करती थीं.

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता के विश्वास के साथ योजनाएं क्रियान्वित हो रही हैं.

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश, खनन के क्षेत्र में देश में प्रथम स्थान पर है. यह नई नीतियां लागू करने के साहस और नवाचारों के परिणाम स्वरूप संभव हुआ है. अब सरकारें संबंधित समूहों से संवाद कर और उन्हें विश्वास में लेकर नीतियां क्रियान्वित कर रही हैं. हमारा अतीत सुशासन और बौद्धिक दृष्टि से बहुत संपन्न एवं समृद्ध रहा है.

कार्यशाला के शुभारंभ सत्र में नीति आयोग के सीईओ बी.वी.आर. सुब्रमण्यम, नीति आयोग के सदस्य सी. के. सारस्वत, अरविंद विरमानी के वक्तव्य हुए. कार्यशाला में राज्यों में विनिर्माण क्षेत्र की बेस्ट प्रैक्टिसेज और विनिर्माण क्षेत्र में गैप एसेसमेंट पर सत्र रखे गए. कार्यशाला का आयोजन आर्थिक सांख्यिकी विभाग, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: क्या वडनगर फिर से लिखेगा इतिहास? 3,000 साल पुराना गुजरात का ये शहर भारत के ‘अंधे युग’ के देता है संकेत


 

share & View comments