scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमखेलनयी दिल्ली राष्ट्रीय मैराथन 25 फरवरी को

नयी दिल्ली राष्ट्रीय मैराथन 25 फरवरी को

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) से राष्ट्रीय प्रतियोगिता और पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग स्पर्धा के रूप में मान्यता प्राप्त नयी दिल्ली मैराथन का आयोजन 25 फरवरी को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा।

पुरुष और महिला वर्ग में चोटी पर रहने वाले पांच एथलीटों को पुरस्कार राशि दी जाएगी। पुरुष और महिला दोनों वर्ग में विजेता को 1.5 लाख रुपए जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले को एक लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा।

इसके अलावा तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 50,000 रुपये, 30,000 रुपये और 30,000 रुपए मिलेंगे।

एएफआई ने यहां जारी सर्कुलर में कहा,‘‘नयी दिल्ली मैराथन का आयोजन यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 25 फरवरी को किया जाएगा। इसे भारतीय एथलेटिक्स महासंघ से राष्ट्रीय मैराथन का दर्जा हासिल है। यह उल्लेख करना उचित होगा कि यह मैराथन पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग प्रतियोगिता भी है।’’

पुरुष और महिला वर्ग में पेरिस ओलंपिक मैराथन का क्वालीफाइंग समय क्रमशः 2 घंटे 8 मिनट और 10 सेकंड और 2 घंटे 26 मिनट और 50 सेकंड है। भारत के अभी तक किसी भी धावक ने पेरिस ओलंपिक की मैराथन स्पर्धा के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। क्वालीफाइंग की समयसीमा 30 जून को समाप्त हो जाएगी।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments