scorecardresearch
Friday, 11 October, 2024
होमखेलसक्सेना ने झटके 9 विकेट, बंगाल पर हार का खतरा

सक्सेना ने झटके 9 विकेट, बंगाल पर हार का खतरा

Text Size:

थुम्बा (केरल), 11 फरवरी (भाषा) घरेलू क्रिकेट के दिग्गज जलज सक्सेना ने रविवार को यहां अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 68 रन देकर नौ विकेट लिए, जिससे केरल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में रविवार को यहां बंगाल पर कड़ा शिकंजा कस दिया।

बंगाल ने सुबह अपनी पहली 8 विकेट पर 172 रन से आगे बढ़ाई लेकिन केवल आठ रन जोड़कर अपने बाकी बचे दोनों विकेट गंवा दिए। सक्सेना ने यह दोनों विकेट हासिल किये।

पहली पारी में मजबूत बढ़त हासिल करने के बावजूद केरल के कप्तान संजू सैमसन ने बंगाल को फॉलोऑन नहीं दिया और अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 265 रन की स्कोर पर समाप्त घोषित करके मेहमान टीम के सामने 449 रन का लक्ष्य रखा।

बंगाल ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 77 रन बनाए थे। अभिमन्यु ईश्वरन 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। बंगाल अपने पिछले मैच में मुंबई से हार गया था।

उधर रायपुर में कप्तान अमनदीप खरे की 143 रन की शानदार पारी के बावजूद छत्तीसगढ़ की टीम मुंबई के खिलाफ एक रन के अंतर के कारण पहली पारी में बढ़त हासिल नहीं कर पाई। मुंबई ने अपनी पहली पारी में 351 रन बनाए थे जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम ने 350 रन बनाए।

मुंबई ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 97 रन बनाए थे और उसकी कुल बढ़त 98 रन की हो गई है।

गुवाहाटी में खेले जा रहे मैच में अनुभवी ऑफ स्पिनर स्वरूपम पुरकायस्थ ने 11 रन देकर चार विकेट लिए जिससे असम ने बिहार को 207 रन पर आउट करके पहली पारी में 198 रन की बड़ी बढ़त हासिल की।

बिहार की टीम ने फॉलोऑन करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 168 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज पीयूष सिंह 79 रन पर खेल रहे हैं।

विजयनगरम में रिकी भुई के 100 रन की मदद से आंध्र ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 271 रन बनाकर उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपनी कुल बढ़त 338 रन की कर दी है। उत्तर प्रदेश की टीम आंध्र के 261 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 198 रन ही बना पाई थी।

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments